बाइपास सड़क पर दो गच्छी के पास शनिवार की देर रात सड़क हादसे में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें भांजे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मामा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रविवार को बरारी थाना पुलिस ने किशोर बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गोयडा निवासी धर्मेंद्र तांती के पुत्र सर्वजीत कुमार (15) के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के मामा गोपाल तांती का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. मृतक की मां राजमनी देवी ने बरारी पुलिस को घटना के संदर्भ में बताया कि वह 21 नवंबर को अपने पुत्र सर्वजीत के साथ मायके आयी थी. शनिवार की शाम में वह अपने चचेरे मामा के साथ घूमने चला गया. रात्रि दस बजे उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर घटना की सूचना दी. जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो वहां से दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचा दिया था, जहां रात्रि लगभग दो बजे सर्वजीत की मौत हो गयी.
पुत्र की मृत्यु के बाद राजमनी गहरे सदमे में थी. रो-रो कर उसका बुरा हाल था. बताया कि मामा के साथ घूमने जाने से पहले बेटे को रोका था, लेकिन वह नहीं माना. बताया कि वह दसवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ने में मेधावी था. राजमनी याद कर रोते हुए कह रही है कि बेटा कहता था कि वह पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बनेगा और तुमको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दूंगा. सर्वजीत अपने तीन भाई बहनों में सबसे सबसे छोटा था. इसलिए वह परिवार का दुलारा था. पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. अस्पताल पहुंचे लोगों ने मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

