भागलपुर. टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय के सिंडीकेट हॉल में विभिन्न कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर अब तक के कार्यों की समीक्षा की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कुलपति ने सभी कमेटी को युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने का आदेश दिए. कहा कि तैयारी में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक से समारोह में दी जाने वाली डिग्री, उपाधि और गोल्ड मेडल के संख्या की जानकारी ली. टीएनबी कॉलेज मैदान में हेलीपैड बनेगा, इसे लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजने को कहा गया. एकेडमिक प्रोसेशन टीएनबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग से निकलेगा. प्रोसेशन में शामिल होने वाले गणमान्यों को कार्यक्रम के दिन साढ़े नौ बजे ही आने का अनुरोध किया गया है, ताकि व्यवस्थित तरीके से प्रोसेशन निकाला जा सके. बैठक में बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा, एफओ ब्रज भूषण प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन पांडेय, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, डॉ निशा झा, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ नवोदिता प्रियदर्शिनी, डॉ प्रज्ञा राय, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार जायसवाल सहित विभिन्न कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है