विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए तैयारी में जुट गया है. भाजपा, जदयू सहित एनडीए के घटक दलों द्वारा कई जिलों में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा पार्टी के निर्देश पर हर जिलों में प्रेस वार्ता की जा रही है. इसी क्रम में 20 सितंबर को भागलपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन लाजपत पार्क मैदान में होगा. इसके लिए पंडाल का निर्माण कार्य हो रहा है. इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, सूबे के मंत्री नीतीश मिश्रा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, झंझारपुर के सांसद अशोक यादव, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, लोजपा आर के प्रधान महासचिव संजय पासवान, हम की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मिता शर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जिला व प्रदेश के नेताओं द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

