एसएम कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में मंगलवार को भागलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल ने निरीक्षण किया. ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने किया. उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रिगेडियर अरुण ने कैंप स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण में शामिल ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, व्यक्तित्व विकास, समुदाय सेवा गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने प्रशिक्षकों एवं कैडेट्स के अनुशासन, समय-पालन और सहभागिता की सराहना की. कैंप 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की तरफ से आयोजित की जा रही है. इसमें जिले एवं आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के करीब 500 गर्ल्स कैडेट्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

