भागलपुर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात-ए-मोदी के नाम से कीट देकर मुसलमानों को करीब लाने की पहल की है. वह स्वागत योग्य है. कहा कि प्रधानमंत्री तक मेरा पैगाम पहुंचता है, तो मैं उनसे गुजारिश करना चाहूंगा कि मुस्लिम समाज के लोगों को साथ लिये बगैर व उनका विश्वास जीते बिना विश्व गुरु का सपना साकार नहीं हो सकता है. इसलिए सौगात-ए-मोदी के नाम पर जो सकारात्मक पहल प्रधानमंत्री ने की है. वह सकारात्मक कदम है. आगे उम्मीद की किरन को बल मिलता है. शाह हसन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि सौगात-ए-मोदी जो पैगाम आप देना चाहते हैं, इसकी कामयाबी के लिए जरूरी है कि भाजपा सरकार में मुसलमानों की भी नुमाइंदगी जरूरी है. सज्जादानशीन ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि सैयद शाहनवाज हुसैन को राज्यसभा के रास्ते केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल किया जाये, जो मुसलमानों को करीब लाने का एक अमली कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

