सुलतानगंज बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जिला प्रशासन और स्थानीय नगर प्रशासन ने शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों से राजनीतिक दलों की बैनर-पोस्टर हटाने का अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नप की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, गली और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री हटा रही थी. नप के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के तहत सभी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने के लिए निश्चित समय-सीमा निर्धारित की गयी है. इसी के तहत नप ने नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और चौक-चौराहों पर लगी सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया. अभियान में नप की टीम सक्रिय हैं. किसी भी दल या व्यक्ति ने नियमों का उल्लंघन किया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी अवैध प्रचार सामग्री की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि अभियान प्रभावी रूप से संचालित हो सके.
27 जब्त वाहन में 12 चकमा देकर फरार, सभी पर होगा केस
घोघा थाना क्षेत्र में मंगलवार को खनिज विकास पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में ओवरलोड और बिना चालान के छर्री लदे 27 ट्रक व हाइवा को जब्त किया गया था. सभी को निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के मोंटों कार्लो कंपनी के प्लांट के पास से जब्त किया गया था. जब्ती के बाद खनन पदाधिकारी सभी वाहनों को घोघा पुलिस के संरक्षण में देकर चली गयी. मौका मिलते ही मंगलवार की रात 12 जब्त वाहन फरार हो गए. फरार होने के क्रम मे सड़क पर हाइवा के इाइड्रोलिक डाला को ऊपर कर छर्री रास्ते पर गिराते भागे है. पुलिस ने बताया कि फरार सभी 12 वाहनों पर केस होगा. सभी जब्त वाहनों के नंबर मौजूद है. रजिस्ट्रेशन रद्द कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

