सुलतानगंज अजगैवीनाथ मंदिर गंगा घाट पर गुरुवार सुबह नवनीत कुमार झा उर्फ बिट्टू (34) की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. मुंगेर जिले के जमालपुर फरीदपुर का नवनीत दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. वह अपने परिवार पत्नी, पुत्री और साला के साथ गंगा स्नान व मंदिर में पूजा-पाठ करने आया था. नवनीत बुधवार को ही अपने ससुराल राहुल नगर स्थित अजय झा के घर आया था. गुरुवार सुबह वह अजगैवीनाथ घाट पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे. पत्नी को किनारे बैठा कर साला राजाबाबू के साथ गंगा में उतरे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गये. साला ने नवनीत को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धार के कारण दोनों बहने लगे. स्थानीय दुकानदार ने तत्काल पानी में चौकी फेंक कर साले को बचाया, लेकिन नवनीत गंगा की तेज धार में बह कर डूब गया.
एसडीआरएफ टीम ने तीन घंटे के बाद गंगा से निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलायी. हालांकि टीम के देर से पहुंचने से परिजन व स्थानीय लोग नाराज हो गये और थोड़ी देर के लिए विवाद भी हुआ. पुलिस ने हालात को संभालते हुए खोजबीन की अनुमति दी. एसडीआरएफ टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नवनीत का शव गंगा से बरामद किया. शव मिलने के बाद घाट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. लोगों ने गंगा घाट पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.सबमर्सिबल का तार चोरी कर भाग रहे चार धराये
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे रोड में सबमर्सिबल का तार चोरी कर भाग रहे चार युवकों को जगदीशपुर पुलिस ने पकड़ा. छानबीन में पता चला कि तार को एक हार्डवेयर गोदाम से चोरी कर भाग रहा था. रात में चारों को बोरी लेकर जाते देखा, तो पुलिस को संदेह हुआ. छानबीन की तो पाया की बोरी में मौजूद तार चोरी का है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार चारों लड़कों को नाबालिग पा उसे विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया. इधर अलग-अलग मामलों में जगदीशपुर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें फतेहपुर के बली यादव व कोला खुर्द के सुनील यादव शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

