नवगछिया रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण करवा रहे संवेदक ने प्रखंड प्रमुख मोती यादव व उनके सहयोगी सनोज यादव पर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संवेदक मधेपुरा के लॉ कॉलेज रोड निवासी प्रणव कुमार के आवेदन पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. बताया गया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-दो नवगछिया के द्वारा करवाया जा रहा है. संवेदक ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 23 अप्रैल की रात मोबाइल पर फोन कर मोती यादव ने रंगदारी की मांग की. मोती यादव के सहयोगी नवीनगर पुनामा कदवा दियारा निवासी सनोज कुमार यादव ने 10 लाख रुपये की रंगदारी तुरंत देने के लिए कहा. धमकी दी कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देंगे. संवेदक ने बताया है कि मोती यादव कुख्यात है. उसके विरुद्ध बिहार-झारखंड सहित अन्य जगहों पर दर्जनों प्राथमिकी दर्ज है. मोती यादव ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं मिलेगी, तो निर्माण नहीं करने देंगे. सनोज यादव ने निर्माण स्थल पर से सरकारी कार्य बाधित कर 80 टेलर मिट्टी अपने जेसीबी से उठवा लिया. जिसे पंचायत के कार्य में लगवा दिया है. मिट्टी का कीमत 32 हजार रुपये है. बताया है कि मोती यादव 10-15 अज्ञात अपराधियों को बैठाकर रखते हैं. स्थल पर काम करने वालों को जान का खतरा है. कार्य कर रहे मजदूर और मिस्त्री को जान की धमकी देकर भगाया आवेदन में उल्लेख किया है कि 13 मई को ढलाई करवाया जा रहा था, तो मोती यादव के आदेश पर सनोज कुमार यादव स्थल पर पहुंच कर 10 लाख रुपये रंगदारी देने बोला. कहा कि रंगदारी मोती यादव को पहुंचा दो. तब ढलाई होगा. मजदूर-मिस्त्री को जान का भय दिखाकर सरकारी कार्य को बाधित कर भगा दिया. नामित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा निर्माण स्थल पर पुलिस संरक्षण में कार्य करवाने की मांग की गयी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है