सुलतानगंज कटहरा के गौरव कुमार ने मोबाइल और बैग झपटमारी का मामला सुलतानगंज थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि घटना पांच अक्तूबर की रात लगभग 10 बजे नारायणपुर-उधाडीह मार्ग स्थित फोर लेन पुल के नीचे घटी. पीड़ित ने बताया कि वह किसी कार्य से लौट रहे थे, तभी अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने अचानक पीछे से आकर मोबाइल और बैग झपट लिया और तेजी से फरार हो गये. बैग में मोबाइल फोन के अलावा तीन हजार नकद और सोने की चकती थी. आसपास के लोगों की मदद से खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके. लोगों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
पति, सास व ननद पर विवाहिता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, पति गिरफ्तार
सुलतानगंज उधाडीह की एक विवाहिता ने पति, सास और ननद के विरुद्ध प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगा सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है .पीड़ितादो बच्चों की मां है ने आवेदन में बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति ने तिलक में दिये रुपये और सोने की अंगूठी बेच कर शराब पी ली. इतना ही नहीं, उसने उसे घर से निकालने का प्रयास किया. पीड़िता ने बताया कि सास और ननद प्रताड़ना में सहयोग करती हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति पप्पू राम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित की शराब की लत से दंपती में अक्सर विवाद होता रहता था. पुलिस ने कहा है कि आरोपों की जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर अन्य अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

