भागलपुरहाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह ने नवयुग विद्यालय के समीप एक जनरल स्टोर से बदबूदार मिक्सर फूड बेचने की शिकायत फूड विभाग को की है. बताया कि मिक्सर फूड के पैकेजिंग और उपयोग की तिथि देखा तो दिसंबर 2024 का प्रोडक्ट और 4 महीने तक उपयोग करने की तिथि अंकित है. फिर भी खराब प्रोडक्ट देखकर शिकायत करनी पड़ी, ताकि अन्य उपभोक्ता बीमार होने से बचे. शिकायत एफएसएसएआइ के पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत की गयी, लेकिन एक माह बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया. वहीं फूड विभाग के इंस्पेक्टर मो इकबाल ने बताया कि शीघ्र ही शिकायत पर संज्ञान लिया जायेगा.
त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक
भागलपुर – सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के संयुक्त के नेतृत्व में शुक्रवार को आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सिटी ईद, रामनवमी, चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया. बैठक में स्थानीय लोगों ने त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया, जिसका मौके पर ही निदान का आश्वासन दिया गया. स्पष्ट कहा गया कि त्योहारों के दौरान उपद्रव की मंशा रखने वाले लोग गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहेंगे. झांकी या जुलूस के दौरान डीजे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गयी. दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है