10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.टीएमबीयू के सुरक्षा गार्ड पर बदमाशों ने किया हमला, दोनों हाथ टूटा

टीएमबीयू के एमबीए विभाग कैंपस में रात्रि में तैनात विवि के निजी सुरक्षा गार्ड सरोज कुमार सिंह पर पांच की संख्या में आये बदमाश ने जानलेवा हमला किया

भागलपुर टीएमबीयू के एमबीए विभाग कैंपस में रात्रि में तैनात विवि के निजी सुरक्षा गार्ड सरोज कुमार सिंह पर पांच की संख्या में आये बदमाश ने जानलेवा हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है. इस घटना में गार्ड का दोनों हाथ टूटने के साथ सिर भी फटा है. गार्ड का उपचार मायांगज अस्पताल में चल रहा है. घायल ने इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर को दिया है. सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी एजेंसी के संचालक को दी है. घायल ने कहा कि उन्हें ही टारगेट कर मारा गया है. जबकि दूसरा गार्ड भी वहीं मौजूद था, उसे छुआ तक नहीं गया है. कहा कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. एक साजिश के तहत यह सब कराया गया है. कैंपस में गलत काम होने पर जरूर विरोध करता था. उधर, विवि के अधिकारी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जायेगा. उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी आवेदन दिया जायेगा. घायल गार्ड द्वारा लिखित दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. गेट फांद कर घुसे चार बदमाश, एक गेट के बाहर था घायल सरोज कुमार सिंह ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी रात्रि ड्यूटी करने एमबीए विभाग पहुंचे थे. उनके साथ एक और गार्ड भी था. करीब साढ़े दस बजे थे. अचानक पांच बदमाश गेट के बाहर आये. इसमें चार कैंपस में गेट तड़प कर अंदर घुसे और एक बाहर खड़ा था. बताया कि परवत्ती निवासी कन्हैया यादव समेत तीन लोग आये और नाम पूछा तो मैं अपना नाम प्रशांत यादव बताया, जिसके बाद बदमाशों ने गाली-गलौज देते हुए कहा कि तुम्हारा नाम सरोज कुमार सिंह है. इसके बाद लाठी-डंडे सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया. साथ ही गोली मारने की धमकी दे रहे थे. उनलोगों ने मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही दूसरा गार्ड अजीत यादव का भी मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद किसी तरह दूसरे गार्ड की मदद से परवत्ती के मुख्य सड़क तक पहुंचे. वहां टाेटो पर बैठक कर उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे. सरोज कुमार सिंह मूल रूप से मुंगेर का रहने वाला है. एमबीए परिसर में लगातार घट रही घटना निजी सुरक्षा गार्ड के अनुसार एमबीए विभाग के कैंपस में लगातार रात्रि में घटना घट रही है. इससे पहले भी परवत्ती के बदमाशों ने गाड़ी लगाने को लेकर उलझ थे. इसे लेकर भी रात्रि सुरक्षा गार्ड को लगातार धमकी मिलती रही है. बताया जा रहा है कि रात के अंधरे में नशा का भी कारोबार होता है. ऐसे तमाम गलत कामों को लेकर विरोध किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel