नवगछिया. शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि मैं मामा के घर रहने आयी थी. रंगरा थाना के झल्लुदास टोला में आरोपित खरीक थाना सुकटिया का दिवाकर मंडल के भाई का ससुराल है. दिवाकर मंडल वहीं रहता था. गांव के विषहरी मंदिर के पास एक कागज पर मोबाइल नंबर लिख कर दिया और कहा कि हमसे बात करना. बिना कुछ कहे हम कागज फाड़ दिये. बोले कि हम आपसे बात क्यों करें. आरोपित ने बोला मैं तुमसे शादी करूंगा. तुम्हे रानी बना कर रखूंगा. उस समय नाबालिग होने से दिवाकर की बात को समझ नहीं पायी. दिवाकर पर विश्वास कर लिये. दिवाकर मंडल ने मुझे मोबाइल खरीद कर दिया. मुझे बाइक पर बैठा भागलपुर लेकर जाता था. वर्ष 2022 से 2024 तक नवगछिया जीरोमाइल के नजदीक एक निजी होटल में कमरा लेकर कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया. मैं गर्भवती हो गयी. आरोपित ने गोली खिला कर मेरा गर्भपात करवा दिया. अब दिवाकर मंडल शादी करने से इंकार कर रहा है. गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. आवेदन की प्रतिलिपि रंगरा ओपी प्रभारी, महिला थाना, गृह सचिव बिहार सरकार, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पटना को दिया. नवगछिया एसपी ने मामले की जांच करने का आदेश नवगछिया महिला थानाध्यक्ष को दिया.
पति व सास-ससुर पर मारपीट का आरोप
नवगछिया पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल की पत्नी पूनम कुमारी ने नवगछिया महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पति, सास-ससुर व अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है . पूनम देवी ने कहा कि एक वर्ष से मेरे पति विनोद मंडल, मेरी सास नारदा देवी, ससुर नारायण मंडल, भैसुर मनोज मंडल व अन्य पर मारपीट व प्रताड़ित करते है. मेरे पति आज गाली गलौज कर मारपीट किया. मुझे घर में बंद कर दिया. आम लोगों को आवाज देने पर दरवाजा खोल दिया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बताया कि मैं घर नहीं हूं. मैं आरा में हूं. घर लौटने के पश्चात ही कुछ कह पाउंगा. मेरी पत्नी आजकल मेरे माता-पिता के साथ बहुत गलत व्यवहार कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है