टीएमबीयू में विभिन्न ईकाइयाें की बैठक 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. सभी बैठक प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में हाेगी. बैठक हाइब्रिड माेड में की जायेगी. विवि में पहली बैठक 24 नवंबर काे पद सृजन, अंतर्लीनीकरण, स्थीरीकरण समिति की हाेगी. उसी दिन वरीयता व वेतन निर्धारण कमेटी की भी बैठक हाेगी. एक दिसंबर काे एकेडमिक काउंसिल की बैठक हाेगी. जबकि सिंडिकेट की बैठक पांच दिसंबर काे हाेगी. साथ ही अप्रैल में हुई गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति में धांधली के आरोप, उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हाेना, एमएड सहित अन्य काेर्स के सिलेबस में बदलाव, 2024 में नियुक्त 32 गेस्ट फैकल्टी के संविदा विस्तार के मामला सदन में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

