भागलपुर जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों को अब पर्यटकीय स्वरूप देने की तैयारी है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर और अनुमंडलों के प्रमुख स्थलों की सूची तैयार करने पर जोर दिया गया. पर्यटन विकास के साथ नगर सफाई व्यवस्था पर भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कला एवं संस्कृति विभाग की बैठक हुई. इसमें जिले के पुराने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के लिए विकसित करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि मखदूम शाह का मकबरा, बटेश्वर धाम, तीन पहाड़ी, जैसे स्थान सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं और इन्हें आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है.
नवगछिया और नारायणपुर के स्थलों पर भी होगा विकास
बताया गया कि नवगछिया स्थित शंकर स्थान और नारायणपुर का 250 साल पुराना कुआं भी पर्यटन की संभावना पैदा करते हैं. जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों और कला संस्कृति विभाग को सभी संभावित स्थलों की विस्तृत सूची और प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि विकास कार्य त्वरित गति से शुरू किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

