वरीय संवाददाता, भागलपुर
उच्च शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्राेफेसर की नयी रिक्ति व तृतीय वर्गीय कर्मियाें की नियुक्ति को लेकर 18 सितंबर काे बैठक बुलायी है. उच्च शिक्षा निदेशक प्राे एनके अग्रवाल ने सभी विवि काे पत्र भेजा है. बैठक में काॅलेजाें में तृतीय वर्गीय कर्मियाें की नियुक्ति पर भी चर्चा हाेगी. साथ ही शिक्षकाें के उन पदाें पर बहाली पर चर्चा की जायेगी, जाे 2020 में जारी विज्ञापन के बाद खाली हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में दो एजेंडा सहित आधा दर्जन अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जायेगा. इसमें उपयाेगिता प्रमाण पत्र, छात्राओं (सभी वर्ग) व एससी व एसटी काेटि के छात्राें का नामांकन शुल्क माफ किया गया है. उसकी क्षतिपूर्ति की प्राक्कलित राशि पर भी विचार होना है. यह राशि संबंधित काॅलेजाें काे भेजी जाती है. इसके अलावा राेजगार सृजन, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान व प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान की स्थिति पर भी चर्चा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

