आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से समीक्षा की गयी. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और प्रशासन पूरी कड़ाई और निष्पक्षता के साथ कार्य करेगा. उन्होंने संवेदनशील बूथों की पहचान, वाहन जांच, प्रचार-प्रसार पर निगरानी और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये. अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं 152- बिहपुर विस के लिए इंटर स्तरीय उवि तुलसीपुर, 153- गोपालपुर विस के लिए इंटर स्तरीय उवि नवगछिया है. बैठक में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता कुमारी मौजूद थी. उन्होंने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, व्यवस्थागत तैयारी और आयोग के निर्देशों की जानकारी दी. बैठक के अंत में एसडीओ कहा कि प्रशासन का उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है.
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी स्थान से बैनर पोस्टर हटा दिया गया है. पीरपैंती थाना पुलिस और इशीपुर थाना पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ फ्लैग मार्च किया. पीरपैंती बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वरीय पदाधिकारी के गाइडलाइंस के मुताबिक चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के पालन करने और शांतिपूर्वक चुनाव कराने के उद्देश्य से प्रशासन सतर्क है. सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं से उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और समर्थकों ने दिनभर अपने-अपने बैनरों के बारे में जानकारी ली और उसे बचे प्रतिबंधित जगह से हटवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

