भागलपुर मुंगेर के जमालपुर स्थित ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र आशिकपुर (नया गांव) स्थित मंगरौरा में विगत पांच अप्रैल को छत से गिर कर एक राजमिस्त्री घायल हो गया था. जिसे पहले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद सात अप्रैल को भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनकी मौत हो गयी. जिसकी पहचान मुंगेर के पाटम थाना क्षेत्र के अहरा मुसहरी पाटम के 47 वर्षीय राम प्रसाद साह रूप में की गयी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीआइ रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी फूलमणि देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि राम प्रसाद साह मंगरौरा में ही रेलवे कर्मचारी अजय दास के भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे. निर्माण के दौरान ही पांच अप्रैल को अचानक वह दो मंजिला छत से गिर कर घायल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

