19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला

थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान राम लखन मंडल की पत्नी पूजा देवी (27) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना की पुलिस व एसडीपीओ टू पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी टड़वा पहुंचे और घरेलू विवाद में मारपीट व हत्या का आरोप लगाया. लगातार बेहोश हो रही थी मां, पिता का रो-रोकर बुरा हाल मृतका का मायके कुर्सेला में था. गांव वालों की सूचना पर पहुंची मां सोनिया देवी ने बताया कि बेटी ने फोन कर बताया था कि दो-तीन दिनों से पति लगातार मारपीट कर रहा है. रोते-रोते मां बेहोश हो रही थी. बताया कि बेटी को पति हमेशा प्रताड़ित करता था. मोबाइल से बातचीत भी नहीं करने देता था. आखरी बार बातचीत गुरुवार की शाम 3:30 बजे हुई थी. वह काफी घबराई हुई थी और कह रही थी कि हर हाल में मुझे यहां से ले चलो. पूजा कुमारी तीसरे नंबर की बेटी थी. मां सोनिया देवी ने बताया कि उसकी कुल चार बेटियां हैं. सात माह का बच्चा हुआ अनाथ ग्रामीणों ने बताया कि सात माह के बच्चे की परवरिश अब कौन करेगा? वहीं मां ने बताया कि बच्चों को देखकर भी हत्यारे को दया नहीं आई. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ से 10:00 बजे के बीच की यह घटना हो सकती है. हालांकि पूरी जानकारी अनुसंधान के बाद ही सामने आएगी. एफएसएल की टीम के पहुंचने के बाद ही शव को उतारा गया. प्राथमिकी दर्ज करा पिता ने की न्याय की मांग कुरसेला से टड़वा पहुंचे पिता श्रवण मोदी ने थाने में आवेदन देकर बेटी के पति राम लखन मंडल, सास और ससुर समेत सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदन में बताया कि दहेज के कारण मेरी बेटी को मारकर फांसी से लटका दिया गया. वहीं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल बारीकी से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel