वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि सीनेट बैठक में कुलपति ने छात्र संघ चुनाव कराने की बात कही थी. परिषद छात्र संघ चुनाव का पूर्ण रूप से स्वागत करती है, लेकिन छात्रसंघ चुनाव से पूर्व संघ का कोष, कार्यालय व अधिकार को सार्वजनिक किया जाये. उसके बाद ही चुनाव कराया जाये. पिछली बार भी छात्र संघ चुनाव कराया गया, लेकिन वह चुनाव के नाम पर खानापूर्ति हुई थी. कई कॉलेज कैंपस में छात्र संघ को कार्यालय तक नहीं मिला. विवि में लंबे संघर्ष के बाद कैंटीन को कार्यालय बनाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. अविलंब विवि प्रशासन कार्यालय, कोष व अधिकार को सार्वजनिक कर चुनाव करवाने की ओर पहल करे. नये सत्र के छात्रों को भी चुनाव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है