भागलपुर
भागलपुर के मलय राज का चेन्नई सुपर किंग आइपीएल टीम में अभ्यास शिविर के लिए चयन किया गया है. वे तेज गेंदबाज है. नाथनगर के भवनाथपुर गांव के मलय राज शिक्षक नेता स्वर्गीय गणेश तिवारी के पौत्र व बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी के पुत्र है. मलय पटना की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. अंडर-16 अंदर-19 रणजी ट्रॉफी विजय हजारे मुश्ताक अली में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से स्नातक कर रहे हैं.
नील कमल राय ने बताया कि 21 वर्षीय मलय राज बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 मैच मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी व रणजी ट्रॉफी पिछले तीन वर्षों से खेल रहे हैं. मलय के आईपीएल टीम में अभ्यास शिविर में चयन होने पर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रो मनोज कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, आलोक कुमार, अजय राय, नसर आलम, प्रवीण कुमार झा, फारूक आजम, सादिक हसन, अच्छु आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है