भागलपुर गंगा तट पर 50 फिट ऊंचे ध्वज के नीचे भारतीय नववर्ष पर भारत माता की महाआरती हुई. भारतीय नववर्ष को अलग अंदाज में भारतीय जनता पार्टी ईश्वरनगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मनाया. मुल्तानी मिट्टी से स्नान के पश्चात पारंपरिक वेशभूषा में लोगों ने भारत माता की आरती की.
कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष दीपक साह ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भारतीय नववर्ष में प्रकृति भी नव चैतन्य हो उठती है. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय ने कहा कि ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना इसी दिन की व भगवान श्री राम का राज्याभिषेक दिनोत्सव के साथ संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस भी यह है. कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता सज्जन अवस्थी, शैलेन्द्र, चंदन पांडेय, प्यारे हिन्द, नीतीश यादव, नगर कार्यवाह राजीव सिंह, प्राणिक वाजपेयी, राकेश साह, दिलीप राम, कुमकुम देवी, अमित चंद्रवंशी, प्रकाश, रजक, रानी देवी, वंदना कुमारी,नीलम देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी