इधर, इंटर स्तरीय सिमानपुर में प्रधानाध्यापक मनीष कुमार और मुनेश्वर मंडल के नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड की स्थापना दिवस पर जिला द्वारा निर्गत स्टिकर लगाकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. छात्राओं ने देशभक्ति गीत, स्काउट गाइड के संस्थापक बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मतदाता जागरूक गीत की प्रस्तुति की गई. मौके पर चंदन सिंह, बबीता कुमारी सिंह, काजल कुमारी आदि शिक्षकों ने संबोधन किया.
इधर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्यालापुर में भी स्थापना दिवस मनाया गया. प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर एवं चंदन राज के नेतृत्व में किया गया.डीएलएस शिक्षा महाविद्यालय बदलूगंज में पंकज कुमार सिन्हा और मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश कुमार के नेतृत्व में मतदाता रैली निकाली गई. महाविद्यालय के छात्र-शिक्षक के साथ भारत स्काउट और गाइड के सदस्य गाजे बाजे के साथ हाथ में बैनर और स्लोगन के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर प्राचार्य पंकज सिंहा, प्रो डॉ योगेश कौशल, प्रो विकास पांडे, प्रो कुलदीप कुमार, प्रो अमरेंद्र कुमार, प्रो नीलम, प्रो गुलफाम हसन, प्रो अमित, प्रो प्रशांत, प्रो संजय और प्रोफेसर मुकेश आजाद, मंजू कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

