19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news इस्माईलपुर-बिंद तटबंध का मशीन से सर्वे

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए इस्माईलपुर-बिंद तटबंध का मशीन से सर्वे किया जा रहा है.

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए इस्माईलपुर-बिंद तटबंध का मशीन से सर्वे किया जा रहा है. रविवार को स्पर संख्या दो के आसपास सर्वे किया गया. दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे कटाव निरोधी कार्य की जानकारी लिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एनसी का कार्य पूरा करा लिया गया है. अब बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया है. स्पर संख्या सात व आठ के बीच ध्वस्त भाग का सीट पाइलिंग करवाने के बारे में उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी. हर हाल में बाढ़ व कटाव से क्षेत्र को बचाने की मुकम्मल तैयारी की जा रही है. मौके पर ई अमितेश कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार,जेई अंबिका साह, जेई रवींद्र कुमार मौजूद थे.

यूरिया की अधिक कीमत से किसान परेशान

कृषि विभाग के लाख सख्ती के बावजूद किसानों की पहुंच से यूरिया दूर होता जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकारी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों में यूरिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. खाद विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में यूरिया की जो खपत है, उसका एक हिस्सा भी आपूर्ति नहीं होती है. ढोलबज़्ज़ा क्षेत्र में सरकारी खाद बिक्री केंद्रों पर यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. रबी सीजन में मक्का व गेंहू की दूसरी सिंचाई चल रही है. ऐसे में खेतों में यूरिया का छिड़काव जरूरी है. लाइसेंसी खाद दुकानों पर यूरिया की स्टॉक खत्म होने की बात कही जा रही है. कुछ लोगों की शिकायत है कि यूरिया कालाबाजारी में 500 रुपये प्रति बोरी मिल रही है. ढोलबज़्ज़ा में आधा दर्जन से भी अधिक लाइसेंसी खाद दुकानदार हैं. सरपंच सुशांत कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें