भागलपुर
खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि एक ओर जहां शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ खुशियों के रंगों के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोग जुमे की पवित्र नमाज पूरी शांति के साथ अदा करेंगे. उन्होंने सभी हिन्दू भाई को होली की बधाई दी है. सज्जादानशीन ने कहा कि होली और जुमा पहले भी कई बार एक ही दिन मनाया गया है और आज भी दोनों समुदाय के लोग होली भी मनाएंगे. जुमा की नमाज भी अदा करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाला व्यक्ति इस बात पर यकीन रखता है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी है हम वतन है हिन्दोस्ता हमारा. कहा कि सद्भावना पूर्वक व शांति रूप से लोगों को जुमे की नमाज अदा करनी चाहिए. हिन्दू भाइयों के पावन त्योहार होली पर उनकी खुशी में शामिल होना चाहिए. रंगों का त्योहार होली हिन्दू भाइयों का एक महत्वपूर्ण पर्व है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन भी सभी को करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है