भागलपुर टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला सुलझने के बजाय उलझने लगा है. होली से पहले छात्र राजद ने मामले में पैट परीक्षा संचालन कमेटी के संयोजक प्रो अशोक कुमार ठाकुर को कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय में बंधक बनाया था. इस बाबत टीएमबीयू की प्राॅक्टर प्राे अर्चना साह ने जिलाधिकारी व एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र देकर लालू यादव, प्रिंस कुमार, गाैतम कुमार व विकास यादव पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
15 दिनों से विवि में गतिरोध उत्पन्न
पत्र में कहा कि छात्र नेता रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 15 दिनाें से गतिराेध उत्पन्न किये हैं. जबकि सारे नियम का पालन करते हुए सही तरीके से रिजल्ट जारी किया गया है. 22 मार्च को सीनेट की बैठक है. इसकी तैयारी चल रही है. कहा कि 11 मार्च काे काॅलेज इंस्पेक्टर के कार्यालय में बजट को लेकर बैठक चल रही थी. इस क्रम में छात्र राजद के सदस्यों ने विवि के वरीयतम शिक्षक प्रो अशाेक ठाकुर, काॅलेज इंस्पेक्टर संजय कुमार झा व अन्य लाेगाें काे दाे घंटे तक बंधक बनाये रखा. इससे पहले रिजल्ट काे लेकर ही डीएसडब्ल्यू व परीक्षा नियंत्रक काे चार घंटे तक बंधक बनाया था.छात्र नेता लालू यादव ने शिक्षक पर किया है हमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

