ललित किशोर मिश्र मार्च 2025 में बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र को बर्ड फ्लू जोन घोषित करते हुए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसके बाद अंडा से लेकर चूजा व मुर्गा तैयार करने के सारे कार्य बंद कर दिये गये थे. यह पशुपालन निदेशालय बिहार पटना के निर्देश पर किया गया था. अब एक बार फिर पशुपालन निदेशालय के निर्देश पर इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. 17 नवंबर 2025 को पशुपालन निदेशालय बिहार का बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक को इस आशय का पत्र मिला है. पत्र मिलने के बाद इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. सितंबर 2025 में पशुपालन निदेशालय से फिर से कुक्कुट प्रक्षेत्र बर्ड फ्लू फ्री जोन घोषित किया गया था. तब से इसे खोलने को लेकर निदेशालय को प्रक्षेत्र द्वारा कई बार पत्राचार किया जा चुका था.
पशुपालन निदेशालय के निर्देश पर कुक्कुट प्रक्षेत्र को खोलने की तैयारी की जा रही है. भविष्य में कभी बर्ड फ्लू जैसी बीमारी नहीं हो, इसे लेकर सतर्कता बरती जयेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डॉ शिवेंद्र कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, कुक्कुट प्रक्षेत्र, बरारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

