20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बर्ड फ्लू के कारण नौ माह से बंद बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र को चालू करने को लेकर पशुपालन निदेशालय से आया पत्र

मार्च 2025 में बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र को बर्ड फ्लू जोन घोषित करते हुए पूरी तरह बंद कर दिया गया था

ललित किशोर मिश्र मार्च 2025 में बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र को बर्ड फ्लू जोन घोषित करते हुए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसके बाद अंडा से लेकर चूजा व मुर्गा तैयार करने के सारे कार्य बंद कर दिये गये थे. यह पशुपालन निदेशालय बिहार पटना के निर्देश पर किया गया था. अब एक बार फिर पशुपालन निदेशालय के निर्देश पर इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. 17 नवंबर 2025 को पशुपालन निदेशालय बिहार का बरारी कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक को इस आशय का पत्र मिला है. पत्र मिलने के बाद इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. सितंबर 2025 में पशुपालन निदेशालय से फिर से कुक्कुट प्रक्षेत्र बर्ड फ्लू फ्री जोन घोषित किया गया था. तब से इसे खोलने को लेकर निदेशालय को प्रक्षेत्र द्वारा कई बार पत्राचार किया जा चुका था.

अब कुक्कुट प्रक्षेत्र को खोलने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. पशुपालन निदेशालय द्वारा अंडा से चूजा पालन के लिए चेब्राे नस्ल के दो हजार पीस अंडा के लिए निदेशालय ने ओडिशा कटक के सेंट्रल पोल्ट्री डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन को आर्डर दिया गया है. इस अंडा के आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. आने के बाद अंडा को इनक्यूबेटर मशीन में 18 दिन तक रखा जायेगा. फिर उसे हैचरिंग मशीन में रखा जायेगा. तीन दिन बाद अंडा से चूजा तैयार हो जाने के बाद उसे बाड़ा में रखा जायेगा.

मुख्य गेट के पास गाड़ी रखने के लिए बनाया जा रहा स्टैंड

कुक्कुट प्रक्षेत्र बरारी द्वारा इस बार पूरी सावधानी बरती जा रही है. मुख्य गेट के बगल में सभी गाड़ी को रखने के लिए बांस से घेरकर स्टैंड बनाया जा रहा है. गेट के पास ही 24 घंटे जमीन में पानी रहे, ताकि कोई गाड़ी आये तो उसके टायर धूल जाये, ताकि किसी प्रकार का बाहरी कीटाणु प्रक्षेत्र के अंदर न आ सके.

पशुपालन निदेशालय के निर्देश पर कुक्कुट प्रक्षेत्र को खोलने की तैयारी की जा रही है. भविष्य में कभी बर्ड फ्लू जैसी बीमारी नहीं हो, इसे लेकर सतर्कता बरती जयेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डॉ शिवेंद्र कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, कुक्कुट प्रक्षेत्र, बरारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel