भागलपुर
टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन परिसर में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. साथ ही प्रतिमा निर्माण से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण भी किया. पूजा पर वीसी के अलावा रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे बैठे थे. इसके बाद प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक स्थानीय एक होटल में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
सर्वसम्मति से टीएमबीयू के नवनिर्वाचित सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभू दयाल खेतान को तिलकामांझी प्रतिमा स्थापना समिति का अध्यक्ष व सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा को महासचिव व डॉ गौरी शंकर डोकानिया को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यकारिणी में विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में गठित व अधिसूचित प्रबंधन समिति के कुल 12 सदस्यों को शामिल किया गया है. निर्णय लिया गया कि अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने, तिलकामांझी उद्यान विकसित करने व विद्यार्थियों व अभिभावकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर जन सहयोग से कार्य कराया जायेगा. जून तक प्रतिमा निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कुलपति ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रतिमा का अनावरण कराया जायेगा. राष्ट्रपति को आमंत्रण भेजा जा रहा है. इसमें लिए मैं खुद दिल्ली में राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात करूंगा. बैठक में सज्जन कुमार किशोरपुरिया, डॉ उग्रमोहन झा, डॉ एसडी झा, राम गोपाल पोद्दार, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रो संजय कुमार झा, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ राहुल कुमार, डॉ संजय कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है