सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का सोमवार को उद्घाटन किया गया. समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रवीण अभिजीत सिंह, अध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष, डॉ डीएन चौधरी, जिला समन्वयक डॉ पवन किशोर शरण, डॉ सुनील अग्रवाल, छाया पांडेय एवं एके जायसवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं शिक्षकों का स्वागत डॉ सुनील अग्रवाल ने किया. मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य हेतु प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर चर्चा करते हुए डॉ पवन किशोर शरण ने कार्यक्रम के उद्देश्य स्पष्ट किए. विद्यालय के शिक्षक एके जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में जूलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ डीएन, चौधरी छाया पांडेय (पूर्व शिक्षिका, मोक्षदा बालिका विद्यालय) एवं डॉ दिनेश कुमार (पूर्व प्रधानाध्यापक, मवि भागलपुर) ने अपनी विशेषज्ञता प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतियों की रोचक श्रृंखला रही. डीएवीके निखिल राज ने गंगा कटाव रोकने हेतु प्रोटोटाइप माडल प्रस्तुत किया. वहीं आनंदराम ढांढनिया के आदित्य सिंह ने कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण नियंत्रण पर आकर्षक प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में जिले के 23 विद्यालयों से कुल 40 परियोजनाएं प्रदर्शित की गयी. जिले के सफल बाल वैज्ञानिक इस क्षेत्रीय कार्यक्रम में 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को भाग लेंगे. कार्यक्रम में बीडी मिश्रा, मनीष कुमार, संजीव कुमार, लालू मंडल, संजय हेम्ब्रम, कुमार गौरव, मरकुस मरांडी, डॉ चंद्रहास भारती, सुंदरम भारती, कुमार चन्द्रशेखर एवं सुधीर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

