कहलगांव प्रखंड कौशल विकास केंद्र में कौशल विकास योजना के तहत 10वीं पास से ऊपर के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कुशल युवा प्रोग्राम से लाभान्वित हो रहे हैं. प्रशिक्षक विवेक कुमार के कुशल निर्देशन में तीन महीने का कोर्स कराया जा रहा है. इस कोर्स में पूरी तरह से प्रशिक्षण देकर सभी छात्र और छात्राओं को प्रमाणपत्र से सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है. केंद्र संचालक ने बताया कि यह प्रशिक्षण वैसे सभी वर्ग के बच्चों के लिए है, जो कंम्प्यूटर का प्रशिक्षण निःशुल्क लेना चाहते हैं. यह योजना वैसे बच्चों के लिए है जिसके पास अनुभव के साथ सीखने और भविष्य में कुछ बेहतर करने की क्षमता तो है, लेकिन गरीबी व लाचारी से कंम्प्यूटर नहीं सिख पाते हैं. सरकार के इस निःशुल्क योजना के तहत वैसे छात्रों को पूरी तरह से लाभ मिल रहा है. यहां कुल तीन महीने के इस कोर्स में 120 बच्चों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था है, लेकिन जरूरत है कि इस योजना को और बढ़ाने की ताकि गरीब बच्चों को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके. वर्ष 2016 से अब तक यहां दो हजार से अधिक बच्चे प्रशिक्षित हो चुके है. प्रखंड भर में कुल तीन जगह पर कौशल विकास केंद्र संचालित किये जा रहे हैं.
वैद्य शंकर नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
कहलगांव प्रखंड के एलसीटी घाट रोड के वैद्य शंकर नारायण मिश्र की पुण्यतिथि समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनायी गयी. पंडित गोपाल शुक्ला ने दुर्गा पाठ किया और शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. ज्येष्ठ पुत्र डॉ मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि उनके पिता एक वैद्य और मां दुर्गा के अनन्य उपासक थे. उनका व्यक्तित्व हमारे लिए अनुकरणीय है. जबकि गौरीशंकर गुप्ता, विष्णुकांत मिश्र, अभिषेक मिश्र सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

