13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.शादी की नीयत से युवती का अपहरण

बरारी मोहल्ले से शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है

भागलपुर – बरारी मोहल्ले से शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत युवती की मां ने बरारी थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती की मां का आरोप है मायागंज निवासी कारो साह के पुत्र गोविंद साह ने पिछले दिनों उसे धमकी दी थी कि उसके परिवार के साथ वह कुछ बुरा कर सकता है. मामले में गोविंद साह और उसके भाई रोहित साह को नामजद किया गया है. इधर, इसी मामले में आरोपी की मां मीरा देवी ने लापता युवती की मां के विरुद्ध मारपीट करने और घर में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाते हुए बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

ग्रिल चोरी करने के प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर – लाजपत पार्क से लोहे का ग्रिल चोरी करने के प्रयास का मामले में मौके पर तैनात गार्ड ने जोगसर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दीपनगर चौक निवासी गोपी कुमार को नामजद किया गया है. गार्ड शाहकुंड के सुखसरोवर गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया है कि 14 मार्च को दिन के 2.30 बजे उसे दक्षिण दिशा से कुछ आवाज सुनाई दी. फिर उसने देखा कि कोई व्यक्ति ठेले पर ग्रिल लोड करके जा रहा है. ठेला चला रहे व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गयी और सबकुछ छोड़कर फरार हाे गया. गार्ड मनोज कुमार का आरोप है कि मौके से भागने वाला व्यक्ति गोपी कुमार है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.

दस लाख के जेवरात की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर – अज्ञात चोरों ने 14 मार्च को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने जोगसर थाना क्षेत्र के श्याम सुंदर स्कूल वाली गली स्थित डॉ विनोद कुमार के मकान से दस लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली है. मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज कर ली गयी है. विनोद कुमार का कहना है कि 14 मार्च को दोपहर के समय वह अपने घर में सो रहे थे. शाम करीब पांच बजे जगे तो देखा कि घर के आलमीरा का सामान बिखरा हुआ है और आलमीरा का लॉकर भी खुला हुआ है. लॉकर में रखे उसकी पत्नी के जेवरात समेत कुछ आवश्यक कागजात भी गायब थे. डॉ विनोद कुमार का कहना है कि चोरों ने उसकी पत्नी के मोबाइल की भी चोरी कर ली है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जोगसर थाने की पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है. सीसीटीवी के सहारे कांड का उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel