जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक रविवार को एथलेटिक्स संघ कार्यालय में हुई. इसमें 27 नवंबर होने वाली खेलो इंडिया एथलेटिक्स लीग की तैयारी पर चर्चा की गयी. प्रतियोगिता का आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होना है. बताया गया कि इंट्री के लिए 25 व 26 नवंबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अंडर-14 बालिका की उम्र 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 ओर अंडर-16 बालिका 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच होना चाहिए.
बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 बालिका एथलीट में भाग लेंगी. संघ के अध्यक्ष शेख जियाउल हसन उर्फ जेड हसन ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिका एथलीट ज्यादा से ज्यादा शामिल हो. इस बाबत जिले के सभी स्कूल को पत्र भेजा रहा है. अंडर-14 बालिका में ग्रुप ए में ट्रायथलॉन, 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ग्रुप बी में ट्रायथलॉन, 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बेक थ्रो, ग्रुप सी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 600 मीटर दौड़ व किड्स भाला फेंक होगा. जबकि अंडर-16 बालिका में 60, मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक इवेंट होंगे. मौके पर नसर आलम, जितेंद्र मणि राकेश, अबू जुलबाब, विक्रम कुमार, शाहिद हुसैन, मुनव्वर अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

