Kendriya Vidyalaya in Bihar: भागलपुर जिले के विकास के लिए कई योजनाओं को अब धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने गोराडीह अंचल में विभिन्न सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के छात्रावास भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोराडीह, प्रमंडलीय खेल स्टेडियम और गोराडीह अंचल में पावर सब स्टेशन के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन का जायजा लिया. इन सभी परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. अब इसे सरकार को भेजा जाएगा.
बदल जाएगा जगदीशपुर अंचल
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर अंचल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में 5 एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बनाया जाएगा. इस विद्यालय के लिए लंबे समय से जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन अब यह बाधा खत्म हो चुकी है. साथ ही पीएचएचडी के गोदाम के पास सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सकों के लिए आवासीय भवन बनाने के लिए भी जमीन देखी गई है. इससे स्वास्थ्य कर्मियों के आवास की समस्या खत्म हो जाएगी. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत 353 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा.
बनेगा आधुनिक स्टेडियम
जानकारी के मुताबित भागलपुर में अब आधुनिक स्टेडियम बनाने की योजना भी शुरू हो गई है. इसके लिए लगभग 20 एकड़ जमीन की तलाश जारी है. यह स्टेडियम भागलपुर प्रमंडल का एकमात्र खेल परिसर होगा, जहां सभी प्रकार के आउटडोर और इनडोर खेलों की सुविधाएं होंगी. जिला प्रशासन ने जमीन चयन की प्रक्रिया को तेज कर दी है. गोराडीह में डीएम ने स्टेडियम निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अंचल अधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया है.
इन चीजों की मिलेगी सुविधा
इस डियम में खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल, अभ्यास और प्रतियोगिताओं की विशेष व्यवस्था की जाएग. राष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, लान टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, मार्शल आर्ट, स्वीमिंग समेत 15 खेलों की सुविधाएं रहेंगी. खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेषज्ञ कोच की भी व्यवस्था होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
स्टेडियम निर्माण से जिले में खेलों की बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव होगा. इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी, बल्कि जिले की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. प्रतियोगिताओं में भाग लेने और मैच देखने के लिए देशभर से खिलाड़ी और दर्शक यहां आएंगे. इससे होटल, परिवहन, खान-पान और खेल सामग्री के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में एक कॉल पर आपके घर पहुंच जाएगी बाइक टैक्सी, रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

