भागलपुर पर्व-त्योहार के मौकों पर राज्य के विभिन्न काराओं से आपसी सद्भाव और भाइचारे की मिशाल कायम करने वाली खबरें आती ही हैं. जहां छठ के समय कई मुस्लिम महिला व पुरुष बंदियों द्वारा व्रत किया जाता है. इस बार भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में रमजान के पावन महीने में मुस्लिम बंदियों के साथ हिंदू भी रोजा रख रहे हैं. आपसी सद्भाव की इस मिसाल ने जेल की ऊंची दीवारों को लांघ दिया है. विशेष केंद्रीय कारा प्रबंधन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जेल में बंद कुल 123 बंदी रोजा रख रहे हैं. जिसमें से सात रोजेदार हिंदू हैं. हर दिन अपने मुस्लिम भाइयों के साथ बिना खाये-पीये दिनभर रोजा रखते और फिर शाम के वक्त सब साथ में बैठ कर इफ्तार करते. फिर सुबह के वक्त एक साथ सेहरी भी कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही दृष्य शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा यानी सेंट्रल जेल का है. जहां 175 संसीमित पुरुष बंदी रोजा रख रहे हैं. वहीं महिला मंडल कारा में 20 महिला बंदियों ने भी रोजा रखा है. जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से रमजान महीने को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है. जिसमें समय पर रोजेदारों के लिए इफ्तार-सेहरी सहित इबादत के लिए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था मुहैया करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है