वरीय संवाददाता, भागलपुर
करणी सेना, भागलपुर की ओर से जीरो माइल वीर कुंवर सिंह चौक पर राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन का पुतला फूंका गया. अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि सांसद रामलाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी करके हिंदुओं को गद्दार कहा. ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के विरोध में जमकर नारेबाजी की.जिलाधिकारी ने की शिकायत निवारण समिति की बैठक
जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभुक कृषकों के लंबित ई-केवाइसी सत्यापन से संबंधित लाभुकों की संख्या 05 है, लाभुक कृषकों के लंबित खाते का आधार एवं एनपीसीआइ सिडिंग के कार्य से संबंधित लाभुकों की संख्या 5185 है एवं प्रखंड स्तर पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन अप्लीकेशन सत्यापन के लिए लंबित आवेदकों की संख्या 268 है. बैठक में 30 मार्च तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वर्णित घटक में लंबित लाभुकों के सत्यापन का कार्य अचूक रूप से शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इस तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.भाजपा जिलास्तरीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष बने नभय चौधरी
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने पार्टी के जिलास्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया है. भाजपा जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि अनुशासन समिति में अध्यक्ष सहित सात सदस्य हैं. जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी को दी गयी है. इसके अलावा सदस्यों में प्रो मधुसूदन झा, निरंजन साहा, सरस्वती दास, भोला मंडल, रामनाथ पासवान व माला सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है.चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
राजस्व लक्ष्य को पूरा करने को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान व ओवरलोड वाहन का चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. मोटर यान निरीक्षक एनएन मिश्रा व सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षकों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जेल रोड सहित शहर के कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और जुर्माना वसूला गया.अगले माह तैयार हो जायेगा ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक
अगले माह से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सिफारिश व बहाने काम नहीं आयेंगे, क्योंकि शहर का टेस्टिंग ट्रैक को ऑटोमेटेड कर दिया जायेगा. तब डीएल के लिए होने वाली टेस्ट पर अत्याधुनिक कैमरे से नजर रखी जायेगी. ऑनलाइन निकलने वाली रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट कार्ड बनेगा. अगले माह यह बन कर तैयार हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

