18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इशाकचक-लालूचक अंगारी मार्ग छह दिनों से बना है तालाब

इशाकचक-लालूचक अंगारी मार्ग पिछले छह दिनों से तालाब बना हुआ है. इस मार्ग पर टोटो पलट रहा है तो बाइकर्स गिर रहे हैं.

इशाकचक-लालूचक अंगारी मार्ग पिछले छह दिनों से तालाब बना हुआ है. इस मार्ग पर टोटो पलट रहा है तो बाइकर्स गिर रहे हैं. पैदल आना-जाना भी मुश्किल है. अंधेरा होने पर यह परेशानी और बढ़ जाती है. भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण होने के कारण मुख्य शहर से बाइपास गोराडीह जाने के लिए इसी मार्ग को पकड़ते हैं. ऐसे में हजारों राहगीर व स्थानीय लोग परेशान हैं.

नगर निगम क्षेत्र व मुफ्फसिल दोनों के लोग परेशान

2016-17 में महीनों तक जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया. लगातार आंदोलन के बाद नाला का निर्माण कराया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो नाला निर्माण के बाद नौ साल तक सफाई कार्य नहीं हुआ. नाला का पानी सड़क पर निकलकर कुछ दूरी पर नाला में मिल जाता था. छह दिन पहले कुछ लोगों ने सड़क पर राबिश गिरा दिया इससे जलजमाव की समस्या गहरा गयी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि गोराडीह मार्ग के किनारे बने नाले की उंचाई लालूचक अंगारी के नाले से करीब दो फीट ऊपर है. ऐसी स्थिति में लालूचक अंगारी इलाके से नाले के पानी का निकासी कैसे होगी. साथ ही नगर निगम के वार्ड 47 और 48 के विभिन्न मोहल्ले का पानी लोदीपुर पंचायत अंतर्गत लालूचक अंगारी के पास जमा हो जाता है. नगर निगम के नाले की उड़ाही हो जाती, लेकिन मुफ्फसिल क्षेत्र में नहीं. इससे यह परेशानी बढ़ गयी है.

नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व डीआरडीए निदेशक के बीच हुई थी बैठक और फिर बना था नाला

2016-17 में नाला की खुदाई व नाला निर्माण करके स्थायी समस्या समाधान को लेकर तत्कालीन नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व डीआरडीए डायरेक्टर के बीच बैठक हुई थी. फिर नाला निर्माण कराया गया. इस दौरान नाला निर्माण में त्रुटि व निरंतर सफाई नहीं कराने को लेकर बीच-बीच में यह समस्या आ जाती है.

स्थानीय लोगों का दर्द

नाला के आगे ही अपनी दुकान हैं. ग्राहक आना बंद हो गया है. परेशानी बढ़ गयी है.

हारुण शेख

———–

नौ साल में इस तरह की बड़ी परेशानी नहीं हुई थी. नाला साफ नहीं कराने की शिकायत मुखिया को की गयी है.

संदीप कुमार

———–

यह क्षेत्र लोदीपुर पंचायत में आता है. गणतंत्र दिवस के दौरान भी यही समस्या रही. हजारों लोगों को परेशानी हुई.

कैलाश शुक्ला

————

इस क्षेत्र की आबादी सात हजार है. मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं. रोज दुर्घटना हो रही है.

रवि कुमार

————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel