15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 12:20 बजे आंगनबाड़ी केंद्र मिला बंद, टीएचार वितरण में मिली गड़बड़ी

प्रखंड उप प्रमुख सविता राय के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निरीक्षण कराया गया

प्रखंड उप प्रमुख सविता राय के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निरीक्षण कराया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई गड़बड़ी सामने आयी. उप प्रमुख ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें पोषाहार वितरण में कम आपूर्ति देने का मामला सामने आया. कई केंद्रों पर चावल, दाल, सोयाबीन सरसों तेल, नमक एवं अन्य खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत शंकरपुर केंद्र संख्या 114 पर वार्ड सदस्यों ने निरीक्षण किया, जहां सिर्फ चार लोगों का ही टीएचार किया गया था. 12:20 में केंद्र बंद पाया गया. विशनरामपुर ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार मंडल द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इसमें एक सेविका ने बताया कि विभाग से टीएचार वितरण का कोई पत्र नहीं आया है. शीतलहर को लेकर 15 तारीख तक केंद्र बंद है, इसलिए हम लोग पोषाहार वितरण नहीं कर रहे हैं. रन्नुचक मकंदपुर ग्राम पंचायत के भी कुछ केंद्रों पर टीएचार का वितरण करते हुए नहीं पाया गया. कुछ आंगनबाड़ी केंद्र पर केंद्र संख्या एवं सेविका, सहायिका का नाम अंकित नहीं रहता है. उप प्रमुख के मुताबिक इस संबंध में सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ से बात टेलिफोनिक करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बताया कि इस लापरवाही व गड़बड़ी की जानकारी जिला आइसीडीएस डीपीओ को फोन के माध्यम से दिया गया. जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अधिकारियों के साथ विधायक नाथनगर, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को भी इस बात की जानकारी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel