भागलपुर. कहलगांव थाना में दर्ज कांड संख्या 890/21 के मामले में जेल में बंद आरोपित तपन दास की ओर से जमानत याचिका दाखिल किये जाने के बाद कई दिनों तक केस डायरी कोर्ट को समर्पित नहीं करने के मामले में अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध शोकॉज की कार्रवाई की गयी थी. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने कांड के आइओ शिव प्रसाद रमानी से स्पष्टीकरण मांगा था. जिसके बाद शुक्रवार को आइओ कोर्ट में उपस्थित हुआ और उन्होंने कोर्ट से माफी मांगी. साथ ही कांड से संबंधित केस डायरी कोर्ट में समर्पित कर दी. अलग-अलग मामलों में जमानत याचिका खारिज भागलपुर. विभिन्न मामलों में जेल में बंद आरोपितों की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिसमें बायपास थाना में इसी साल दर्ज अपहरण कांड के आरोपित मनीष कुमार, सबौर थाना में दर्ज अपहरण कांड के आरोपित रवि कुमार और सबौर थाना में पिछले साल दर्ज हत्या के प्रयास के आरोपित कृष्ण देव मंडल की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीनों याचिकाओं को खारिज कर दिया. बरहपुरा बगीचे के समीप ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा बगीचा के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान लालूचक के रहने वाले 61 वर्षीय लखन के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा की गयी जांच में जानकारी मिली कि वृद्ध रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी बीच एक ट्रेन वहां से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक के बेटे विकास ने मौके पर पहुंच कर अपने पिता की पहचान की. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. विवाह भवन में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप एक विवाह भवन में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि, इससे संबंधित कुछ भी नहीं मिला. बताया जा रहा है कि पुलिस ने विवाह भवन से कुछ खाली शराब की बोतलें बरामद की है. हालांकि, पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को देने और निर्देश प्राप्त करने के बाद अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही. एसडीपीओ ने की मासिक समीक्षा बैठक भागलपुर. सीनियर एसपी की क्राइम मीटिंग से पूर्व भागलपुर पुलिस जिला के सभी एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीनियर एसपी की क्राइम मीटिंग के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देश, गंभीर कांडों की जांच और निष्पादन आदि की जांच की जा रही है. गुरुवार को सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी ने तो शुक्रवार को डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्र भूषण और कहलगांव एसडीपीओ 2 अर्जुन गुप्ता ने अपने क्षेत्र के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. विशेष अभियान में 54 गिरफ्तार, 53 वारंट निष्पादित भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 54 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल भेजे गये आरोपितों में शराब के साथ चार, पुलिस पर हमला सहित अन्य कांडों में 18 आरोपित शामिल हैं. इस दौरान अलग-अलग थानों की पुलिस ने कुल 24 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 50 वारंटों और 3 कुर्की के आदेश का निष्पादन किया है. वाहन जांच के दौरान कुल 938 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से कुल 1 लाख 23 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. बाइक चोरी मामलों में दो गिरफ्तार भागलपुर. बाइक चोरी के बढ़ते मामले को लेकर भागलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कोतवाली और तिलकामांझी पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी से विगत 9 जून 2023 को खरीक निवासी सब्जी कारोबारी संजय साह की बाइक चोरी हो गयी थी. बाद में उक्त बाइक को शराब के साथ खरीक पुलिस ने जब्त किया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में बाइक चोरी करने वाले आरोपित खरीक निवासी अरविंद पंडित को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को तिलकामांझी स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गये अलीगंज महेशपुर निवासी अरविंद कुमार को लोगों ने पकड़ उसकी धुनाई कर दी थी. शुक्रवार को तिलकामांझी पुलिस ने बाइक मालिक हुसैनपुर निवासी मो रहमत के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित पैथोलैब के पास से कजरैली निवासी विशाल कुमार की बाइक विगत बुधवार को चोरी हो गयी थी. मामले में तिलकामांझी थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया है. घर निर्माण के दौरान गोतियारी विवाद को लेकर केस दर्ज भागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर ठठेरी टोला निवासी राजेश प्रसाद साह की पत्नी अनीता देवी ने गोतियारी विवाद को लेकर केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने घर निर्माण के दौरान अपने गोतिया पर विवाद करने और उन लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन के आधार पर बबरगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है