15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. संतों और सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – अश्विनी चौबे

रंगरा प्रखंड के बड़ी बैसी में महाश्मशानी उग्र काली सिद्ध शक्तिपीठ में परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रंगरा प्रखंड के बड़ी बैसी में महाश्मशानी उग्र काली सिद्ध शक्तिपीठ में परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सबसे पहले मां काली की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गयी. पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, गौतम पांडेय सामवेदी सहित कई विद्वान पंडितों और भजन गायक बलवीर सिंह बग्घा, माधवनांद ठाकुर, पवन दुबे के भजन-गीतों ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया. स्वामी आगमानंद ने काली की विशेष विधि विधान से पूजा की. हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मां काली की आराधना की. मंदिर प्रांगण में आंवला का पौधा लगाया. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. संचालन दिलीप शास्त्री ने किया. मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार चौबे थे. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र नाथ तिवारी, स्वामी शिव प्रेमानंद, स्वामी जीवनानंद, स्वामी तत्वानंद, स्वामी मानवानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती, प्रो डाॅ नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा, गीतकार राजकुमार, कवि मुरारी मिश्र, कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह वहां मौजूद थे. व्यासपीठ पर मौजूद स्वामी आगमानंद ने कहा कि यहां की काली मां की शक्ति की हम सभी परिचित हैं. गंगा और कोसी नदी के बीच में यह मंदिर स्थित है. सती का अंग गिरने से यह स्थान और भी पवित्र और प्रसिद्ध हो गया है. इस अवसर पर भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव भी मनाया गया. युवा कवयित्री तृप्ति पांडेय ने भगवान दत्तात्रेय को याद करते हुए अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत संतों की भूमि है. यहां संतों और सनातन का अपमान करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सनातन और हिंदुत्व सभी को दिशा देती है.

मेला समिति के कार्यकर्ता थे सक्रिय

मुखिया मो अताउल हक, जालो यादव, प्रकाश मंडल, विन्देश्वरी यादव, उत्तम लाल शर्मा, गणेश यादव, सुबोध यादव, कुंदन सकुचा, सुबोध सिंह, दशरथ साह के अलावा आशीष पांडेय, डाॅ विवेक कुमार, राम बालक भाई, केशव जी, पप्पू, राजीव सिंह आदि वहां मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel