10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आठवीं तक के बच्चों को ससमय पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश

एक से आठवीं तक के बच्चों को ससमय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है

संवाददाता, भागलपुर. एक से आठवीं तक के बच्चों को ससमय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिले के सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश जारी किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय यादव ने पत्र जारी कर बताया कि सभी बीआरसी में 31 मार्च तक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी जाएगी. सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी विद्यालयों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित कराया जाय. मालूम हो कि जिले में लगभग चार लाख बच्चों को पाठ्य पुस्तक दी जाएगी. कृषि जैव प्रौद्योगिकी कॉलेज के पहले बैच के छात्रों ने पायी शानदार सफलता सबौर बीएयू सबौर के कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने अपनी स्थापना के मात्र तीन वर्षों में ही उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए अपनी पहचान बना ली है. इस कॉलेज के पहले बैच के 26 में से 10 छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है, जबकि आठ छात्रों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए बल्कि इसके प्रथम बैच के छात्रों के लिए भी ऐतिहासिक क्षण है. इन छात्रों की मेहनत और कॉलेज के उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण ने इस सफलता को संभव बनाया है. उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों में आइआइटी जाम उत्तीर्ण कुंदन कुमार, प्रीति सिन्हा, अभिजीत कुमार, श्रेयांश सिंह, अनन्या सिंह, शांभवी, मोनिका राज, अविनाश कुमार, सीमा कुमारी, शुभम कुमार, श्रेया शर्मा व गेट उत्तीर्ण छात्र प्रीति सिंह श्रेयांश सिंह, शांभवी, अनन्या सिंह, अभिषेक कुमार, सोनम कुमारी, शुभम कुमार सरीना खातून सृष्टि राज इन सबों ने संस्थान का मान बढ़ाया है. इस सफलता के लिए कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel