भागलपुर
सुलतानगंज के जहांगिरा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले लखन साह के बेटे आशीष कुमार की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी. वह विगत 22 मार्च को मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित घोरघट के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि आशीष जिस बाइक पर सवार था उसके चालक शशि कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी थी. गुरुवार को आशीष की मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के भाई गौरव का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरव ने बताया कि विगत 22 मार्च को आशीष अपने दोस्त शशि के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर बरियारपुर मुंगेर गया था. वहां से लौटने के क्रम में शशि बाइक चला रहा था. तभी घोरघट के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में धक्का मार कर फरार हो गया. घटना में शशि की मौत मौके पर ही हो गयी थी. जबकि उनके भाई को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया. जहां से वह अपने भाई को लेकर भागलपुर पहुंचे और जीरोमाइल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान वहां के चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर किया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है