घटना के बाद सदमे में परिजन
घटना के बाद मानव के परिजन गहरे सदमे में हैं. मानव अपने पीछे एक पुत्री, एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मानव के शव के पास उसकी पत्नी रश्मि दहाड़ मार कर रो रही थी और उसे नींद से जगने को कह रही थी. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक शनिवार की शाम मानव पूर्णिया से घर आते थे और रविवार अपने परिवार के साथ बिताते थे. शनिवार को देर रात सूचना मिली कि उसके पटना वाले मामा की मृत्यु हो गयी है. रात्रि में ही मानव ने ऑन लाइन टिकट बुक किया था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मानव के दोस्तों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

