22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: प्रशिक्षण में दी गयी कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी

प्रशिक्षण में दी गयी कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी

– समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

प्रतिनिधि, सबौर

बीएयू सबौर के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण में कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र भी दिये गये. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी बीएयू सबौर तथा नोडल अधिकारी सीसीआईएनएम ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया. इसमें मुख्य रूप से किसान, पूर्व सैनिक, युवा उद्यमी और प्राथमिक कृषि साख समितियों के सदस्य शामिल थे. प्रशिक्षण में मृदा परीक्षण की तकनीक, जैविक एवं अकार्बनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग, पोषण प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों, फसल आधारित पोषण आवश्यकता, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के उपाय, कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक अभ्यास करवा कर यह सुनिश्चित किया कि प्रतिभागी कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिये आवश्यक कौशल सीख सके. साथ हीं उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी योजनाओं तथा लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया. प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के बाद अब यह सभी प्रतिभागी लाइसेंस लेकर उर्वरक एवं कीटनाशक दवा की बिक्री का कार्य शुरू कर सकते हैं. मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग की यह पहल न केवल किसानों को सशक्त बनायेगी बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel