पीरपैंती प्रखंड की ओलापुर पंचायत के ओलापुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रबी किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें आत्मा के उप परियोजना निदेशक विपुल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पीरपैंती सुमन कुमार, केवीके सबौर के वरीय वैज्ञानिक डाॅ ममता कुमारी, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के पौधा संरक्षण विभाग के वरीय वैज्ञानिक डाॅ अमरेंद्र कुमार एवं ग्रामीण प्रगतिशील किसान संजय महतो, हरेन्दर महतो, मनीष कुमार इत्यादि संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किए. डाॅ अमरेंद्र ने किसानों को पौधा संरक्षण, मक्का, चना, सब्जी, मटर, करैला आदि फसल में होने वाले रोग और उनकी पहचान की जानकारी के साथ रोग प्रबंधन की जानकारी किसानों को दी गयी. डॉ ममता कुमारी ने सब्जी व बीज उत्पादन, समेकित फसल प्रबंधन की जानकारी दी. कृषि विभाग द्वारा संचलित विभिन्न ऐप के प्रयोग कर किसान घर बैठे सरकार की किसान उपयोगी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण, मिट्टी जांच, फसलों कि जानकारी के साथ उद्यान विभाग की योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी. मंच का संचालन परमेश्वर कुमार सिंह ने किया. कृषि विभाग के कृषि समन्वयक, राकेश बिहारी, रामविनय कुमार, सुभाष सूर्य सहित प्रखंड लेखपाल संकराचार्य सहित प्रगतिशील किसान एवं ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी