अब ट्रेन से भागलपुर से झारखंड(Bhagalpur to Jharkhand) के विभिन्न शहरों में जाना आसान हो गया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) की मांग पर दो नयी डेमू ट्रेन मिलने से यह मुमकिन हुआ. रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी के बाद मालदा रेल डिवीजन ने भागलपुर-बांका-हंसडीहा-पोडैयाहाट-दुमका के बीच नयी डेमू ट्रेन के परिचालन संबंधी नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया.
वर्तमान में इस रूट पर अभी कोई ट्रेन नहीं चल रही, नयी ट्रेनें बुधवार से
नयी ट्रेनें बुधवार से चलेगी. डेमू ट्रेन का रैक भी उपलब्ध करा दिया गया है. ये दोनों ट्रेन दो-दो फेरा लगायेगी. वर्तमान में इस रूट पर अभी कोई ट्रेन नहीं चल रही है. पिछले आठ माह से ट्रेन परिचालन बंद है. ट्रेनों के चलने भागलपुर-बांका, भागलपुर-हंसडीहा-पोड़ैयाहाट, भागलपुर-दुमका रूट पर लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
भागलपुर-पोड़ैयाहाट : दो-दो फेरा लगायेगी डेमू ट्रेन
भागलपुर से पोड़ैयाहाट के बीच नयी डेमू ट्रेन रोजाना दो-दो फेरा लगायेगी. यह ट्रेन हंसडीहा होकर चलेगी. हंसडीहा से पोड़ैयाहाट के बीच हाल के कुछ दिन पहले ही नयी लाइन बिछी है और अब बुधवार से इस पर भागलपुर से ट्रेन चलेगी.
टाइम-टेबुल : भागलपुर टू पोड़ैयाहाट ट्रेन
फेरा-1 :
भागलपुर से खुलने का समय : रात तीन बजे
हंसडीहा पहुंचने का समय : सुबह 5.55 बजे-6.10 बजे
पोड़ैयाहाट पहुंचने का समय : सुबह 6.30 बजे
फेरा-2 :
भागलपुर से खुलने का समय : दोपहर 1.00 बजे
हंसडीहा पहुंचने का समय : दोपहर 3.55 बजे-4.10 बजे
पोड़ैयाहाट पहुंचने का समय : सुबह 4.30 बजे
पोड़ैयाहाट टू भागलपुर ट्रेन
फेरा-1 :
पोड़ैयाहाट से खुलने का समय : सुबह 6.45 बजे
हंसडीहा पहुंचने का समय : सुबह 7.05 बजे-7.20 बजे
भागलपुर पहुंचने का समय : सुबह 10.15 बजे
फेरा-2
पोड़ैयाहाट से खुलने का समय : शाम 4.45 बजे
हंसडीहा पहुंचने का समय : शाम 5.05 बजे-5.20 बजे
भागलपुर पहुंचने का समय : रात 8.20 बजे
भागलपुर-बांका-दुमका : बांका के रास्ते जायेगी और हंसडीहा होकर लौटेगी
बांका के रास्ते भागलपुर से दुमका नयी डेमू ट्रेन मिली है. यह ट्रेन भागलपुर से बांका के रास्ते दुमका जायेगी और इसकी वापसी बांका के रास्ते नहीं होगी, बल्कि दुमका से सीधे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दो-दो फेरा लगायेगी.
भागलपुर-बांका दुमका स्पेशल ट्रेन :
फेरा-1
भागलपुर से खुलने का समय : सुबह 6.00 बजे
बांका पहुंचने का समय : सुबह 7.25-7.35 बजे
दुमका पहुंचने का समय : सुबह 10.30 बजे
फेरा-2
भागलपुर से खुलने का समय : शाम 4.00 बजे
बांका पहुंचने का समय : शाम 5.25-5.35 बजे
दुमका पहुंचने का समय : शाम 7.30 बजे
दुमका-भागलपुर स्पेशल ट्रेन :
फेरा-1
दुमका से खुलने का समय : सुबह 11.00 बजे
भागलपुर पहुंचने का समय : दोपहर 2.20 बजे
फेरा-2
दुमका से खुलने का समय : शाम 7.45 बजे
भागलपुर पहुंचने का समय : रात 10.30 बजे
Posted by : Thakur Shaktilochan