भागलपुर डीएम डाॅ नवलकिशोर चौधरी ने झंडापुर थानाक्षेत्र के बगरी रेलवे ओवरब्रिज व दिव्या हेचरी प्लांट के पास दिव्या रिक्रिएशनल फिशरीज पार्क का उद्घाटन शुक्रवार को किया. डीएम ने यहां पूरे पार्क के साथ बोटिंग व बायोफ्लास्क तालाब, हेचरी व बैकयार्ड अलंकारी मछलियों के संवर्धन इकाई का भी अवलोकन किया. डीएम के साथ एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ व डीएफओ को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि अपनी संपदा से समृद्ध होने के दिशा में यह एक प्रयास है. इसके लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया व इस पार्क के निवेशक सौरभ कुंवर विशेष धन्यवाद के पात्र है. वहीं पार्क संचालक झंडापुर के सौरभ कुंवर ने बताया कि इस पार्क में फीशिंग करने बाद लोग उस मछलियों को वहीं पर रेस्टोरेंट में बनवाकर खा भी सकेंगे. इस पार्क में इंट्री व इन सारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को निर्धारित शुल्क देना होगा. बताया कि इसके साथ ही यहां मत्स्य संपदा योजना के तहत 50 लाख की लागत से आरएएस यानि रिसकुर्लेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम बना है, जो हेचरी व अन्य गंदे पानी को रिसाइकिल कर उसे शुद्ध व साफ उपयोगी बनाते हुए पुनः पोखर व हेचरी में डालेगा. इस योजना के लिए विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान देती है. करीब 50 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना के द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान मिलता है. इस संपदा योजना में कुल 46 तरह की योजना है. मौके पर इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार व रविंद्र उर्फ नुनु कुंवर समेत कई पदाधिकारी व क्षेत्र कई गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

