23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोशाला में नंदीश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

श्री गोशाला के पश्चिम में अवस्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को धूमधाम से हुआ, जो तीन फरवरी तक चलेगा.

श्री गोशाला के पश्चिम में अवस्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को धूमधाम से हुआ, जो तीन फरवरी तक चलेगा.

कलश स्थापना से प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हुआ. वृंदावन से पधारे पंडित अंजनी शर्मा, पंडित आशीष एवं बनारस से पधारे पंडित प्रमोद पांडे, गुरु धाम से पधारे पंडित राम आदि की देखरेख में पूजन अनुष्ठान शुरू हुआ. सभी ने विधि विधान से भगवान की वेदी शुद्धि की और मंडप निर्माण किया. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. श्रद्धालु यहां पहुंचकर पहले गायों का दर्शन कर रहे थे. गायों को हरा चारा खिलाकर फिर पंडाल में पहुंच रहे थे. उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि मंदिर 200 वर्ष प्राचीन है. वाराणसी, वृंदावन एवं स्थानीय पंडितों की देखरेख में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया.

मंत्री सुनील जैन ने बताया कि जीणोद्धार में डेढ़ वर्ष का समय लगा और मंदिर काफी भव्य दिखाई दे रहा है. मूर्तियां वाराणसी से निर्मित करवा कर मंगायी गयी. भगवान श्रीकृष्णजी, श्रीप्रकट हनुमान, गणेश-पार्वती एवं नंदी की नयी प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है. आयोजन के मुख्य यजमान श्याम सुंदर खेतान का विशेष योगदान रहा.

सांसद के विरोध में पत्रकारों ने डीएम व एसएसपी को मांगपत्र सौंपा

पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने मामले व सांसद अजय मंडल के विरोध में शुक्रवार को पत्रकारों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी, आइजी विवेक कुमार, एसएसपी हृदयकांत, व ज्वाइंट कमिश्नर अनिल राय को मांगपत्र सौंपा.

मांग पत्र में सांसद व उनके सहयोगी गौरव, संदीप पर कार्रवाई की मांग की गयी. इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. सभी वरीय पदाधिकारियों ने उचित जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया. पत्रकारों ने कहा कि सांसद अजय मंडल द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त के लायक नहीं है. कुणाल शेखर और सुमित के साथ सांसद ने केवल पिटाई ही नहीं की, गाली गलौज नहीं किया, यह पत्रकार बिरादरी पर हमला है. इस घटना से सभी पत्रकार आहत हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मांगपत्र सौंपने वालों में शशि रंजन, मनोज कुमार, मिलिंद गुंजन, दीपक नौरंगी, राजकुमार, विकास कुमार, अश्वनी, इकरामुल, शिवम ,श्यामानंद, कुमार आदित्य, सुबोध कुमार आदि पत्रकार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel