11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नये सत्र में जिले के 24 पीएमश्री स्कूलों में होगी छठी से 12वीं तक की पढ़ाई

जिले में प्रथम चरण में 24 पीएमश्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. नये सत्र में चयनित विद्यालय अब पीएम श्री विद्यालय कहलायेंगे और यहां छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी.

– 24 मध्य विद्यालयों को किया गया मर्ज, नये सत्र में शुरू होगी पढ़ाई

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर

जिले में प्रथम चरण में 24 पीएमश्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. नये सत्र में चयनित विद्यालय अब पीएम श्री विद्यालय कहलायेंगे और यहां छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. चयनित 24 हाईस्कूलों में उनके नजदीकी 24 मध्य विद्यालयों को मर्ज किया गया है. इस निर्णय के साथ ही जिले के 24 मध्य विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. जिला शिक्षा कार्यालय की डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने इस बाबत सम्यक निर्देश जारी करते हुए पीएम श्री विद्यालयों और उनमें मर्ज होने वाले मध्य विद्यालयों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि नये सत्र से मर्ज होने वाले दोनों विद्यालय एक ही शैक्षणिक इकाई के रूप में जाना जाएगा. विद्यालय के छह से आठ कक्षा तक और नौ से 12वीं कक्षा तक के खातों का नियमानुसार अलग-अलग संचालन होगा. दोनों के लिए प्रबंध समिति भी पृथक रहेगी और पठन-पाठन नियमानुसार किया जाएगा.

छात्र-छात्राओं को मिलेंगी कई तरह की अतिरिक्त सुविधा

पीएमश्री विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, बहुभाषी शिक्षण प्रणाली, समग्र खेल गतिविधि, पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचा, स्टूडेंट्स का कौशल विकास, विशेष छात्रवृति, नियमित स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधा से लैस बनाने के लिए प्रस्तावित है.

हाईस्कूल कहलायेंगे पीएमश्री विद्यालय

बिहपुर प्रखंड : बापू उच्च विद्यालय दयालपुर में बापू एमएस दयालपुर और उच्च विद्यालय बभगनगामा में एमएस बभनगामा को मर्ज किया गया है.

गोपालपुर : हाईस्कूल सैदपुर में एमएस सैदपुर को मर्ज किया गया है.गोराडीह : गांधी उच्च विद्यालय जमीन मुरहनहाट में एमएस मुरहनहाट को मर्ज किया गया है.

इस्माइलपुर : हाईस्कूल कमलाकुंड में आरएमएस कमलाकुंड को मर्ज किया गया है.जगदीशपुर : लोकनाथ उच्च विद्यालय में मध्य विद्यालय जगदीशपुर को मर्ज किया गया है.

कहलगांव : सीकेके हाईस्कूल में श्रीराम प्रसाद एमएस कैरिया और जीएम विक्रमशिला हाईस्कूल में एमएम अंतिचक को मर्ज किया गया है.खरीक : हाईस्कूल राघोपुर बहतरा राघोपुर में एमएस बहतरा को मर्ज किया गया है.

नगर निगम में राजकीय बालिका हाईस्कूल में एसआरएएमएस लाजपतपार्क और गुरुकुल इंटर स्कूल नाथनगर में आर उर्दू एमएस चंपानगर को मर्ज किया गया है.नाथनगर : हाईस्कूल कजरैली में एएमएस कजरैली को मर्ज किया गया है.

नवगछिया : आदर्श हाईस्कूल कदवा में एमएस कदवा को मर्ज किया गया है.पीरपैंती : चंपादेवी गर्ल हाईस्कूल में गर्ल एमएस शेरमारी और हाईस्कूल इशीपुर में गर्ल एमएस इशीपुर को मर्ज किया गया है.

रंगरा चौक : महावीर सिंह मदरौनी उच्च विद्यालय में एमएस चापरहाट को मर्ज किया गया है.सबौर : गर्ल्स इंटर स्कूल सबौर में गर्ल एमएस सबौर ग्रामीण क्षेत्र और हाईस्कूल बहादुरपुर में आरएमएस बहादुरपुर को मर्ज किया गया है.

सन्हौला : बारी आदर्श हाईस्कूल में जीएमएस सन्हौला और गर्ल्स हाईस्कूल तारर में एमएम तारर को मर्ज किया गया है.शाहकुंड : एचएस सजौर फतेहपुर में एमएस सजौर को मर्ज किया गया है.

सुलतानगंज : असरगंज सरस्वती एचएस बेलारी में एलएस लखनपुर उत्तर टोला और डीपीएम हाईस्कूल करहरिया में आरएमएस करहरिया को मर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel