मधुसूदनपुर के भतोड़िया गांव में पत्नी की विदाई करने पहुंचे पति पर ससुरालवालों ने ब्लेड से हमला दिया. हमले में युवक असरगंज निवासी मो एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया है. एजाज को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया है. परिजनों ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है. एजाज के पिता मो फिरोज ने बताया कि पांच नवंबर को ही एजाज की शादी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव में अरबीना से हुई थी. शादी के बाद एजाज बीमार पड़ गया था और इलाज के लिए वह भागलपुर चला गया था. इस बीच उसकी बहू अपने मायके चली गयी. जब एजाज ठीक हो कर वापस आया तो अपनी पत्नी को लेने पिता के साथ भतोड़िया गांव गये, जहां विवाहिता अरबीना ने ससुराल जाने से मना कर दिया. बताया कि अरबीना ने साफ कह दिया कि वह अब कभी ससुराल नहीं जायेगी. इसी बात को लेकर हुए विवाद में अरबीना के पिता, भाई, मां और अन्य लोगों ने मिल कर उसके साथ मारपीट की. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

