वरीय संवाददाता, भागलपुर
असानंदपुर मोहल्ले में गुरुवार को सैयद अरशद अली के नेतृत्व में मेयर डॉ बसुंधरा लाल का पुतला फूंका गया. अरशद अली ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को पार्षद अनिल कुमार पासवान का पुतला फूंकने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और पार्षद स्वयं मोहल्ले की समस्याओं से अवगत हुए थे. उस समय उन्होंने सड़क, नाला और पेयजल की दयनीय स्थिति देखी और एक महीने के अंदर समाधान का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि नौ माह बीत जाने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ. निगम क्षेत्र के करीब 20 वार्डों में सड़कों, नालों और प्याऊ का शिलान्यास किया गया, लेकिन असानंदपुर उपेक्षित रहा.मेयर ने यहां वादा किया और शिलान्यास कहीं और कर दिया. नाराज लोगों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा. यदि निगम ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो वे आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे. कार्यक्रम में पप्पू, आशिक, दानिश, फैजल, लड्डू, कायम हुसैन, गुलाम, मो शाकिर समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

