कजरैली, सजौर, जगदीशपुर थानाक्षेत्र में सिटी एसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी व खनन विभाग के नेतृत्व में हुए अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी व ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई के बाद इलाकों में फिलहाल अवैध कारोबार पर हद तक लगाम लग गया है. वहीं लोदीपुर व गोराडीह थानाक्षेत्र में कारोबार जारी है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट का है, जिसमें जुगाड़ गाडी चालक की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांका के रजौन व नवादा थाना होते हुए अवैध बालू लदा करीब 100 ट्रैक्टर लोदीपुर व गोराडीह थानाक्षेत्र में प्रवेश करता है. दोनों थाना मुख्य सड़क पर है, बावजूद थाने के सामने होकर करीब 50-60 अवैध ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजर रहा है. यह गाड़ियां सुबह पांच से आठ बजे व शाम छह से नौ बजे के बीच चलती है. बावजूद स्थानीय पुलिस इनपर कार्रवाई करने के बजाय मोन है. ऐसे में दोनों थाने के पुलिस व खनन विभाग कि भूमिका पर बड़े सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, कहा जाता है जगदीशपुर, कजरैली में अवैध बालू कारोबार की शिकायत मिलने से सिटी एसपी स्थानीय पुलिस पर नाराज है. उन्होंने छापेमारी के दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई थी, लोदीपुर व गोराडीह क्षेत्र होकर अवैध बालू परिवहन बेरोकटोक चल रहा है.
ट्रैक्टर व ठेला से रातभर वसूली का आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

